मिहीपुरवा/बहराइच l
ग्राम सुजौली में हाथी मानव संघर्ष नियंत्रण हेतु एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमे अयोध्यापुरवा , घुरेपुरवा, त्रिलोकीगौढ़ी, टेपरा, सिरसियनपुरवा, बड़खड़िया और भैंसाही के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान सुजौली श्री राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का संचालन डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने किया तथा विशिष्ट अतिथि प्रमोद आर्य, भारत विकास परिषद् रहे । कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी सुजौली रोहित कुमार यादव और क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय किसानों से एन टी टी डाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों पर चर्चा किया गया l पक्के मचान और भारत नेपाल हाथी मानव संघर्ष ग्रुप बनाने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब हाथियों का झुंड खेतो में आता है तो ग्रामीण भगाने जाते है उनको गोले पटाखे तथा टॉर्च मशाल आदि की जरूरत होती है l इसलिए यह संसाधन उपलब्ध कराई जाए। सभी लोग इस बात पर सहमत हुए की भारत व नेपाल के स्थानीय समुदाय जो खाता कारीडोर के समीप गांवों में रहते हैं, उनका और संरक्षण संस्थाओं , अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिससे हाथियों के मूवमेंट की सूचना समय से प्रसारित किया जा सके।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपनी समास्याओं को वन अधिकारियों के समक्ष रखा और विशेष रूप से मुआवजे में देरी पर आक्रोश व्यक्त किया। सुजौली हरखापुर मार्ग न बनने के कारण लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा की उनको बहुत जंगल पार कर जाना पड़ता है l यदि यह मार्ग बन जाए तो अधिकांश आबादी को राहत मिल जाए।
क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट और सुजौली ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण किया और उपाय बताए।
सभी उपस्थित किसानों ने अपनी समास्याओं एवं सुझावों को प्रमुखता से रखा । दबीर हसन ने ग्रामीणों को हाथियों से बचाव हेतु सुझाव दिया तथा क्या करें क्या न करें उस पर विस्तार से बताया और कहा की इस बात को अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता हेतु पहुंचाना है जिससे जनहानि कम किया जा सके।
लोगों को हाथी संरक्षण पर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाया गया।
कार्यक्रम में ईको विकास समिति अध्यक्ष जंगल गुलरिहा छोटेलाल , बाघ मित्र संदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह वन दरोगा अनिल कुमार , फील्ड सहायक मंसूर अली , न्यूज संस्था के राजा हसन समेत कई गणमान्य नागरिक और किसान उपस्थित रहे।