बहराइच। डाक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के 33 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद कुमार चौरसिया रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि आयुर्वेद प्राचार्य डॉ आनंद कुमार चौरसिया को नर्सिंग कालेज के प्राचार्य हरीश नागर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आनंद कुमार चौरसिया ने बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के 33 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को टेबलेट से तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में आसानी होगी। नर्सिंग कालेज के प्राचार्य हरीश नागर ने कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। इस योजना से छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रुप से छात्र और भी मजबूत होंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका फरहत खान ने किया। टेबलेट वितरण में देव नारायण शुक्ला, शास्वत पाठक, गिरीश अवस्थी, उत्कर्ष शर्मा, वीरेंद्र कुमार, प्रमिला तिवारी, प्रतीक्षा पांडेय,बबली वर्मा,वैशाली रस्तोगी, प्रतिभा मौर्या, शिवानी पटेल,हर्षिता सिंह, लक्ष्मी वर्मा,काजल पाठक, दिव्या पाठक समेत 33 छात्र-छात्राओं को टेबलेट मिला है। इस मौके पर संस्था मैनेजर आस्था शुक्ला, नीलेश तिवारी,आलोक शुक्ला, मोहम्मद अशरफ,ईषा वर्मा,सुषमा गिरी, संगीता पाल,जेपी शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी, विनोद त्रिपाठी,महेंद्र तिवारी मौजूद रहें।