जनपद में दो दुकानों पर हुई छापामारी बड़ी मात्रा में नकली दवाओं का जखीरा बरामद
जनपद में इन दिनों नकली कीटनाशक दवाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है। किसानों को इस समय खरीफ की फसल व सब्जी की फसलों में उतपन्न कीटो को नष्ट करने के लिए अन्नदाता दुकानों पर विश्वास कर दवा को खरीद कर लाता है और फसल की सुरक्षा के लिए उपयोग करता है लेकिन दवा काम नही करने पर मायूस होकर अपनी किस्मत का दोष देकर शांत हो जाता है।इसे लेकर कृषि विभाग ने छापेमारी शुरू कर दिया है।बता दें कि अभी दो दिन पहले एस डी ओ कृषि ने शहर स्थित रिकाबगंज चौराहे के निकट एक बीज भण्डार पर छापा मार कर नकली कीटनाशक जप्त किया था। उसी क्रम में रुदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर चौराहा स्थित वर्मा बीज भंडार पर जिला सहायक कृषि अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप ने भेलसर चौकी प्रभारी के साथ अचानक छापेमारी कर लगभग 140 किग्रा नकली कीटनाशक दवाएं बरामद की कृषि अधिकारी ने बताया कि इसके पीछे काफी बड़ा नेटवर्क है हम मेन व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास में लगे हैं। इस बाबत रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।