बैसाखी यंत्र से दिव्यांग जनों के जीवन में  खुशी की लहर शीला राजभर

Share

गाजीपुर मनिहारी कैलाशी देवी विकास एवं जनकल्याण ट्रस्ट के संस्थापक शीला राजभर ने दिव्यांगों को बैसाखी देकर दिव्यांगों के जीवन में खुशी की लहर दौड़ा दी ग्राम पंचायत जगमलजोत के राजस्व गांव बल्लीपुर में ट्रस्ट के माध्यम से ट्रस्ट की संस्थापक शीला राजभर ने आज कई दिव्यांगों को बैसाखी यंत्र देकर उनके जीवन में खुशी की लहर दौड़ा दी है इन्होंने अपने ट्रस्ट के माध्यम से लगातार 6 वर्षों से हर वर्ष पेड़ पौधा लगवाती रहती है एक पेड़ मां के नाम महावृक्षा जनअभियान पर इन्होंने अपने ग्राम सभा के कंपोजिट विद्यालय पर अध्यापकों व बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगवाने का कार्य लगातार चल रहा है आज पूरे प्रदेश में चल रहे महावृक्षा जन अभियान मां के नाम एक पेड़ माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के आवाहन में लगभग 2000 पेड़ लगाने का अभियान अपने ग्राम पंचायत मे लगातार चल रहा है समय-समय पर अपने ग्राम वासियों को तरह-तरह की सौगात अपने ट्रस्ट के माध्यम से देती रहती है कंपोजिट विद्यालय जगमाल जोत में कामता सिंह यादव प्रधानाचार्य सहायक अध्यापक ललिता यादव पूजा गुप्ता सहायक अध्यापक राजेश कुमार यादव सहायक अध्यापक सुनीता यादव शिक्षामित्र तथा बच्चों के माध्यम से विद्यालय परिसर में छायादार वृक्ष डिठोहरी शागौन आदि ट्रस्ट के माध्यम से ग्राम वासियों से अपनी मां के नाम अपने पूर्वजों की स्मृति में महावृक्षा अभियान में एक वृक्ष लगाने हेतु आगे आने की अपील की

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *