बजरंग सेना संगठन ने दिया डीएम को ज्ञापन कहा पार्षद पर लगाया गया फर्जी एससी, एसटी एक्ट

Share

ललितपुर- बजरंग सेना संगठन ने जिलाध्यक्ष दीपक पस्तोर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 15 के पार्षद मनमोहन चौबे  के ऊपर लगाए गए फर्जी एससी एसटी एक्ट के केस लगाने पर  जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
जिसमे  जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पार्षद चौबे  नगर पालिका परिषद में   अव्यवस्थाओं के विरोध में लगातार आवाज उठाते आ रहे है
शहर में फैले चारों ओर हो रहे अतिक्रमण पर समय-समय पर शासन प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं
इसलिए उन्हें एक सोची समझी रणनीति के तहत उन्हें रंजिश रखते हुए उन्हें वार्ड के सफाई कर्मचारियों द्वारा आगे करकर उनके ऊपर फर्जी मन गणित आरोप लगाकर मुकद्दमा लगवा दिया गया है बजरंग सेना संगठन ने इस तरीके से शहर के  जन प्रतिनिधियों पर प्रशासन द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के दोष सिद्ध बिना हुए मुकदमा लगाए जाने को अनुचित ठहराते हुए  जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कराकर पार्षद  पर लगे सभी गलत आरोप को निराधार किया जाय ज्ञापन देते समय प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खडेरा,मुख्य सलाहकार विकास सोनी,प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा नेहा तिवारी,झांसी संभाग अध्यक्ष शक्ति पाठक,जिला प्रभारी महिला मोर्चा कविता पस्तोर, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता पटेल जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी,जिला उपाध्यक्ष दीपक नायक,जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे,जिला संगठन मंत्री संजू सेन बुढ़वार,जिला महासचिव जयराम सेन, जिला उपाध्यक्ष आदेश तिवारी,जिला संयोजक खुसाल समैया, आदि सभी लोग उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *