बैक ऑफ बड़ौदा ने  विद्यालय के बच्चो में स्टेशनरी सामग्री देकर मनाया 117 वां स्थापना दिवस 

Share

सोनभद्र। बैंक आफ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक सहायक शाखा प्रबंधक सौरव कुमार व अधिकारियों की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज में 125 छात्रों को कापी, कलम व अन्य स्टेशनरी वितरण किया गया। सहायक शाखा प्रबंधक सौरव कुमार ने बच्चों से कहा कि, आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है। हर बच्चों को मन लगा कर पढ़ना चाहिए। सहायक शाखा प्रबंधक ने आन लाइन फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, यदि कोई अंजान व्यक्ति मोबाइल पर ओटीपी पूछता है तो उसे न बताए। यदि किसी कारणवश वश धोखाधड़ी हो जाती है तो 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बैंक के आधिकारी प्रदीप कुमार व राहुल रंजन ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। ऋषी कुमार व प्रकाश गुप्ता ने बैंक के स्थापना दिवस के बारे में बताया कि, बैंक ऑफ बड़ौदा की 1908 में स्थापना किया गया था। बैकिंग क्षेत्र मे बैंक आफ बडौदा का कार्य सराहनीय व कार्यशैली पारदर्शी है। बैंक आफ बडौदा ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राहक सेवा केन्द्र के मध्यम से बैकिंग सेवा दे रही है साथ ही साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दिया। इस मौके सहायक शाखा प्रबंधक सौरव कुमार, प्रदीप कुमार राहुल रंजन, ऋषि सिंह, प्रकाश गुप्ता, अविनाश कुमार, पुष्पराज गुप्ता के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *