गाजीपुर। बैंक ऑफ इंडिया शाखा गाजीपुर द्वारा आदर्श बाजार में मिनी ब्रांच मैनेजर श्री परवेज खान के नेतृत्व में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, और गोल्ड लोन पर विस्तृत जानकारी दी गई।
शाखा लाल दरवाजा के प्रबंधक श्री रमेश सिंह ने बताया कि मात्र ₹20 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और ₹436 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक 4 लाख रुपए तक का रिस्क कवर प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान कैशियर श्री रामजी बिन्द ने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का समापन बैंक कर्मचारी आशुतोष राय ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए किया। इस कैंप से क्षेत्रीय नागरिकों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ उठाने की प्रेरणा मिली।