बड़हलगंज, गोरखपुर। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवकुमार का तबादला हो जाने के बाद नवागत ईओ रामसमुझ ने अपना कार्यकाल संभाल लिया। वह इसके पहले पिपराइच का कार्य भार देख रहें थे।
शनिवार को चेयरमैन प्रीति उमर के समक्ष नगर पंचायत का कार्यभार संभालने के बाद अधिशासी अधिकारी रामसमुझ ने कहा कि नगर की साफ सफाई, पथ प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था मेरी प्राथमिकता होगी। नगर के जो भी विकास के कार्य चल रहें है, उन्हें तेज गति से आगे बढ़ाया जायेगा। नगर के सभी जनमानस के मनोदशा को ध्यान रखते हुए सभी सभासदों को साथ लेकर नगर को विकास की तरफ ले जाना है। इस दौरान सभासद दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक गौंड, रामदास मद्धेशिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय तिवारी, गंगासागर शाही, अरविंद सिंह, सुनील कुमार, हिमांशु गौंड, विकास गौंड, विपुल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।