ललितपुर- श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में समय अनुसार राष्ट्रगान उपरांत मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत महाविद्यालय में बी सी ए की छात्रा दरक्षा को प्राचार्या पद पर एक दिन के लिए चयनित किया गया एक दिन की बनी प्राचार्य को प्रबंधक कमलेश चौधरी एवं प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात प्राचार्य ने विभिन्न विभागों कार्यालय एवं पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कमियों को दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए प्राचार्य ने प्राचार्य कक्ष में समस्त शिक्षकों की बुलाई बैठक एवं निर्देश दिए शिक्षकों द्वारा कक्षाओं में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली एवं परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समय से पहले पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाए मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत बनी प्राचार्य ने महाविद्यालय में संचालित हो कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया गया एवं अपने ही गुरु जनों से सवाल करने शुरू कर दिए एवं महाविद्यालय के पुस्तकालय का भी औचक निरीक्षण किया गया साथ ही कुछ और करने के सुझाव दिए गए प्रयोग प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कर रहे छात्र/छात्राओं से भी सवाल जवाब किए गए छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया गया महाविद्यालय में महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर लिखी पट्टिका के बारे में छात्राओं को समझाया एवं कहा कि ’बेटियां अब किसी से काम नहीं’ सभी छात्र/छात्राओं को शिक्षा के साथ ही अनुशासन व कैरियर के संबंध में जागरूक रहने को कहा आज की प्राचार्य ने कहा कि जिले के इतने बड़े कॉलेज की प्रिंसिपल होना ही हमारे लिए गौरव की बात साथ ही कहा कि आज मुझे यह अनुभव हुआ कि इस पद पर आसीन होकर कार्य करना कितना कठिन होता है एवं कहा कि यह दिन मेरे जीवन का यादगार पल है आज की प्राचार्य ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस 5 अभियान एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लिए गए निर्णय की प्रशंसा की और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया
प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया की प्रत्येक माह में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत छात्रा को एक दिन की प्राचार्या बनाया जाएगा समस्त छात्र छात्राओं ने निर्णय की प्रशंसा की
इस अवसर पर प्रबंधक कमलेश चौधरी जी डायरेक्टर प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ में प्राचार्य डॉक्टर जी एस तोमर डॉक्टर आरके राजन प्रोफेसर बृजेश पटेरिया प्रो अभिषेक रावत डॉ रामेंद्र कुमार प्रो अनुराग पटेरिया प्रो रोहित रावत प्रो प्रदीप कुमार प्रो आकाश राय प्रो चेलसी जैन प्रो एकता शर्मा प्रो नीतू शर्मा प्रो भावना प्रो संस्कृति सोनी प्रो शुबिग्या प्रो नीलेश आरजू जैन शिवांगी सिंघाई सुमन कुमार भगवानदास आदि उपस्थित रहे
प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया की प्रत्येक माह में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत छात्रा को एक दिन की प्राचार्या बनाया जाएगा समस्त छात्र छात्राओं ने निर्णय की प्रशंसा की
इस अवसर पर प्रबंधक कमलेश चौधरी जी डायरेक्टर प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ में प्राचार्य डॉक्टर जी एस तोमर डॉक्टर आरके राजन प्रोफेसर बृजेश पटेरिया प्रो अभिषेक रावत डॉ रामेंद्र कुमार प्रो अनुराग पटेरिया प्रो रोहित रावत प्रो प्रदीप कुमार प्रो आकाश राय प्रो चेलसी जैन प्रो एकता शर्मा प्रो नीतू शर्मा प्रो भावना प्रो संस्कृति सोनी प्रो शुबिग्या प्रो नीलेश आरजू जैन शिवांगी सिंघाई सुमन कुमार भगवानदास आदि उपस्थित रहे