लाभार्थी आगामी 8 मार्च तक ले सकते हैं फरवरी माह का राशन

Share

राशन लेने से वंचित रहे लाभार्थियों के लिए विभाग ने बढ़ाई राशन वितरण की अवधि
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सीमा शर्मा ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा के निदेशालय द्वारा माह फरवरी 2024 के लिए आवंटित राशन की अवधि को आगामी 8 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार जो लाभार्थी माह फरवरी 2024 के लिए आवंटित राशन प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वह अपने नजदीकी डिपो होल्डर से 8 मार्च 2024 तक फरवरी महीने का राशन प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निदेशालय के निर्देशानुसार वर्तमान में एनएफएसए रेगुलर के तहत बीपीएल राशन कार्ड पर 1.5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति व 3.5 किलोग्राम बाजरा प्रति व्यक्ति निशुल्क और एएवाई राशन कार्ड पर 15 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड व 20 किलोग्राम बाजरा प्रति कार्ड फ्री में तथा बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्डों पर चीनी एक किलोग्राम प्रति कार्ड के साथ दो लीटर सरसों का तेल प्रति कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए पलवल के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के दूरभाष नंबर-7982037233 तथा होडल व हसनपुर के खाद्य एवं आपूर्ति उप निरीक्षक के दूरभाष नंबर-9812830139 और हथीन के खाद्य एवं आपूर्ति उप निरीक्षक के दूरभाष नंबर-9518450421 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *