कांधला, कस्बे में दिव्या श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल दर्जनों महिलाएं नगर भ्रमण करने के पश्चात कथा स्थल पर पहुंची। जहां पर श्रीमद् भागवत कथा पुराण की पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रथम दिवस की कथा का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व नगर के मोहल्ला रायजादगान स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कलश पूजन कर कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। श्रद्धालु महिलाएं कलश में पवित्र जल व नारियल स्थापित कर कलश शोभायात्रा में सम्मिलित हुई। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कैराना मार्ग स्थित श्री रामलीला मंचन स्थल मैदान में जाकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में कथा व्यास केदार नाथ धाम से पधारे बृजमोहन सेमवाल जी महाराज व आचार्य शशि भूषण पवित्र श्रीमद् भागवत कथा पुराण के साथ कलश यात्रा की अगुवानी करते चले। कथा स्थल पर व्यास गद्दी का पूजन कर विधिवत रूप से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। केदारखंड से पधारे आचार्य बृजमोहन सेमवाल महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में श्रीमदभागवत पुराण का बहुत ज्यादा महत्व है। भागवत कथा का अनुसरण करने से मनुष्य को मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है। भागवत कथा मनुष्य को धर्म के साथ कर्म का भी संदेश देती है। श्रीमद् भागवत कथा के पवित्र आयोजन में श्रद्धालुओं को अपने कुटुंब के साथ सम्मिलित होकर पुणे और सत्कर्मों का भागी बनना चाहिए। इस दौरान ब्रजभूषण, संजीव, तरुण, शरद, नरेंद्र, सहित दर्जनों श्रद्धालु भागवत कथा में मौजूद रहे।