रोडवेज बस डिपो में शिव मंदिर स्थापना दिवस पर हुआ भंडारा

Share

हर हर महादेव ओम जय माता दी के नारे से आसपास का वातावरण हुआ गूंजायमान
सोनभद्र। रोडवेज बस स्टेशन राबर्ट्सगंज (सोनभद्र डिपो) परिसर स्थित शिव मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भंडारा का आयोजन किया गया। इससे पहले रोडवेज बस स्टेशन के कर्मचारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव जी का पूजा पाठ किया। हर हर महादेव एवं जय माता दी के नारे से आसपास का वातावरण गूंजायमान हो गया। वही एआरएम विश्राम सिंह ने बताया कि, हर वर्ष की बात इस वर्ष भी भजन कीर्तन का आयोजन व पूजा पाठ किया गया जिसमें चालक पर चालक वह आम जनमानस के सहयोग से एक विशाल आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद होकर पूजा पाठ में सहभागिता दिखाए, इसके बाद भंडारे की शुरुआत हुई। दोपहर में शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था में डिपो के एआरएम विश्राम सिंह, प्रियंकर मिश्रा, संतोष जायसवाल, अमित जायसवाल, पप्पू बाबू, सतीष चंद्र उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह आदि जुटे रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *