कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने गोबध अधिनियम के वांछित आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भारत सिंह पुत्र सोपान सिंह गा़म खिरजपुर उफॆ जग्गूवाला, थाना नगीना,जनपद बिजनौर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी की काफी अर्से से तलाश की जा रही थी। किंतु वह फरार चल रहा था ।उन्होंने बताया कि थाने के एस आई मनोज कुमार मिश्रा एवं मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह अपने हमराहियों के साथ वांछित के गांव दविश देकर गत 12-0 2- 2024 को उसके घर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजनौर की अदालत में पेश कर ट्रांजिट डिमांड पर पुलिस उसे थाने ले आई। आज उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेसकर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एस आई मनोज कुमार मिश्रा, एस आई ओमवीर सिंह कांस्टेबल मनोज यादव, शिवेंद्र पाल, देवेंद्र यादव आदि शामिल रहे।