उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खराब सड़कों के सुधार कार्य में पीडब्ल्यूडी विभाग ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं। बिरनो क्षेत्र के बरही से धर्मागतपुर मोड़ तक की 10.630 किलोमीटर लंबी सड़क, जो बारिश के मौसम में सैकड़ों गड्ढों और जलजमाव के कारण आवागमन में बाधक बन रही थी, अब गड्ढा मुक्त होने की ओर अग्रसर है।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस मार्ग पर गड्ढा मुक्ति का कार्य जोरों पर है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस खुशी को व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान सुनिता देवी, बृजेश सिंह, दिनेश चौहान, सुग्रीव कन्नौजिया, सुनिल चौहान, माचू देवी, ओमप्रकाश चौहान, दीपक और सूबेदार पांडेय ने सरकार के प्रयासों की सराहना की।
सड़क निर्माण कार्य के जेई आशीष श्रीवास्तव ने स्थल का निरीक्षण किया, वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बी.एल. गौतम ने बताया कि 6.5 किलोमीटर तक गड्ढा मुक्ति का कार्य किया जाएगा। जिन स्थानों पर जलजमाव की समस्या है, वहां सीसी और पीसी का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए स्टीमेट भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।