बिरनो: दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम, विभिन्न खेलों में विजेताओं का सम्मान

Share

गाजीपुर बिरनो। विकासखंड बिरनो के जंगीपुर मंडी समिति खेल मैदान में युवा कल्याण एवं खेल संघ के समन्वय से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव ने फीता काटकर और 200 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सबजूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नरायनपुर के रितेश पाल प्रथम और पलिया के अमित कुमार द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में तारनपुर की निशा कश्यप ने प्रथम और देवकठिया की आकांक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में लव उपाध्याय (बद्धोपुर) और ज्योति कुमारी (अरशदपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैवलीन थ्रो में शौर्य पांडेय (जगदीशपुर) प्रथम रहे। वॉलीबॉल में सरदरपुर की टीम, कबड्डी में जयंतीदासपुर की टीम और बालिका वर्ग में जंगीपुर की टीम ने जीत हासिल की।
जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में चांदनी कुमारी, 200 मीटर में अर्चना कुमारी, बालक वर्ग में 100 मीटर में अंगद कुमार भारती और 200 मीटर में कृष्णा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो और गोला फेंक में साजिद अली प्रथम रहे। वॉलीबॉल में तुरकौलीया की टीम और फुटबॉल में जंगीपुर की टीम ने बाजी मारी।
सीनियर वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में ताजपुर के आकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और फुटबॉल में जंगीपुर की टीम विजयी रही। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन, कुश्ती और जूडो जैसे खेलों का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर किया। कार्यक्रम का संचालन मार्कंडेय और राजेश ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *