महराजगंज रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बछरावां डॉक्टर मातादीन पासी ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि 400 सीटों में एक सीट रायबरेली की भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी ।भाजपा नेता डॉक्टर एमडी पासी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग बाहरी है चुनाव जीतने के बाद रायबरेली भी छोड़ कर चले जाएंगे और हमारा प्रत्याशी रायबरेली जिले के ही है 24 घंटे आपकी सेवा में हमेशा उपलब्ध रहेंगे जब भी इनको याद किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जनता जनार्दन की सेवा करने में हमेशा आगे रहते हैं और रहेंगे ।भाजपा नेता डॉक्टर एमडी पासी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसान गरीब शोषित वंचित एवं महिलाओं के लिए अनेकों कार्य किए हैं ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं से बहुत से गरीबों को लाभ मिला है किसानों को सम्मान निधि या फिर हर घर जल योजना आवास योजना इज्जत घर सहित तमाम तरह के कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं और जो यह लोग कह रहे हैं कांग्रेसी की एम्स रेल कोच यह सब तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही बने हैं प्रांतीय परिषद सदस्य डॉक्टर एमडी पासी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को भारी मतों से जीतने की अपील की और कार्यकर्ताओं से भी कहा कि सभी लोग पूरी ताकत लगाकर जनता के बीच में पहुंचे और दिनेश प्रताप सिंह के लिए समर्थन मांग कर भारी मतों से विजई बनाने का कार्य करें क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी रायबरेली जिले में ही रहेंगे और उनको ढूंढने जाना पड़ेगा विदेश।