भाजपा ने तेज किया चुनाव प्रचार, कल आएंगे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, युवाओ को करेंगे संबोधित

Share

30 अप्रैल को महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित

आज होगा अनुसूचित मोर्चे की बैठक का आयोजन

बहराइच। मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी का कार्यालय कार्यकर्ताओ व समर्थकों से गुलजार दिख रहा वही विपक्षी पार्टियों के कार्यालयों में कार्यकर्ता ढूढें नही दिखाई दे रहे। बहराइच लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार देखे जा रहे वही डमी कैंडिडेटस भी अपना दम भरते हुए हांफते नजर आ रहे है। सत्ताधारी दल पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है वही विपक्षी गठबंधन बिन दूल्हे के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है।भारतीय जनता पार्टी संगठन पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में बहराइच व कैसरगंज लोकसभा की वैतरणी पार लगाने के लिए जी जान से जुटा हुआ है।स्ट्रांग बूथ मैनजमेंट के बलबूते डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में भाजपा संगठन लगा हुआ है। इसी क्रम में भाजयुमो द्वारा सोमवार  29 अप्रैल को युवा सम्मेलन का आयोजन महसी के बहोरीपुर में किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। वहीं 30 अप्रैल को महिला मोर्चा का सम्मेलन शहर के हरियाली रिसोर्ट में आयोजित होगा। जबकि आज अनुसूचित मोर्चे द्वारा मिहींपुरवा के नवयुग इंटर कॉलेज में पांचों विधानसभाओं के मोर्चे के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी प्रवक्ता जुगुल किशोर मौजूद रहेंगे। वहीं महिला मोर्चा सम्मेलन को धार देने के लिए भाजपा महिला मोर्चा संयोजिका सोनी श्रीवास्तव गांव की पगडंडियों को नापते हुए महिलाओं से रूबरू हो रही।उन्होंने अयोध्या मंडल में सतपेढ़िया, सेवड़ा ग्राम,चितौरा मण्डल में भगौड़ा ग्राम, रिसिया मण्डल में जौहरा ग्राम , समसतरहर, अलियाबुलबुल, रिसिया जमाल, हेमनापुर मरूठिया, सिसई हैदर, चेतेरा, नानपारा, रामगांव,शहर के वार्ड ढपालीपुरवा,सलारगंज,खत्रीपुरा, कानूनगोपुरा उत्तरी,बशीरगंज, मीराखेलपुरा,रायपुर राजा, बक्शीपुरा मोहल्ले का दौरा कर 30 अप्रैल को भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन की तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने महिलाओं के सपने को साकार किया है। हम सबकी भी जिम्मेदारी है कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री हम सभी बहने मिलकर बनाए l उनके साथ ज्योति सिंह, अभिलाषा दुबे, मोहिनी सोनी, पूनम अग्रवाल, आराधना गुप्ता, नंदिनी मिश्रा, वैजयंती श्रीवस्ताव, स्मिता श्रीवास्तव, मंजुला पाठक,रीता श्रीवास्तव, सुनीता यादव, मंजू सैनी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *