भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसम्पर्क मांगा समर्थन

Share

संतकबीरनगर। धनघटा विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत पौली ब्लाक के दर्जनो गांवो में भाजपा प्रत्याशी व सांसद ई. प्रवीण निषाद के पक्ष में बुधवार को पौली ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि हैसर नीलमणि, भाजपा जिला महामंत्री गणेश पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख हैसर प्रिंस अगम सिंह के नेतृत्व में लौकिहवां, रामपुर, दीपपुर मठियां, बछईपुर, तेजपुर, रोसयां, शनिचरा बाजार, दुल्हापार, पारा, पौली सहित दर्जनो गांवो में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी ई. प्रवीण निषाद के पक्ष मे मतदान करने के लिए लोगो से अपील किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय ले लिये है। उन्होने कहा कि आगामी 25 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर ऐतिहासिक मतो से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का काम लोकसभा क्षेत्र की जनता करने जा रही है। नेताओं ने कहा कि देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा देश में 400 पार के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इसको पार करने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री कपिल कन्नौजिया, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश सिंह, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य राम अजोर कसौधन, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल अग्रहरि, मण्डल अध्यक्ष भरत भुआल चौधरी, जितेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, पप्पू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *