भा ज पा ने डा अम्बेडकर जी के जन्म जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित की

Share

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने आज जिला कार्यालय पर भारत रत्न बाबा साहव  डा भीम राव अम्बेडकर जी को उनकी जन्मजयंती पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कीं। कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कीं एवं गोष्ठी की। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया।
जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी के समाज के एकता हेतु और  सबको शिक्षा के प्राप्त होने के लिए किये गए कार्यों से उनके उम्र भर ऋणी रहेंगे। बाबा साहब कहते है किसी देश का हर व्यक्ति जब शिक्षित होगा तभी वह देश सौ प्रतिशत विकसित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंच तीर्थ स्थलों के तौर पर विकसित किया है।
 इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के जन्म दिवस को समरसता दिवस के रूप में मना रही है। हमारे उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज प्रत्येक बूथ बाबा साहब की जन्म जयंती मना रही है और प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं सर्व समाज के साथ टिफिन बैठक भी हो रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आज बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का काम कर रहीं हैं।
जिला मंत्री रजनी अहिरवार ने कहा कि बाबा साहेब ने  संविधान में सभी को समानता के अधिकार दिये।  विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबूजी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के वनाये संविधान ने सारे देश को एक करने का काम किया। अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घासीराम सहरिया ने कहा कि आज हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर ही आगे बढ़ रही है।
इसके अलावा  वृजमोहन संज्ञा,इं बी के पाल, डा दीपक चौवे, देवेंद्र गुरु, गौरव गौतम, ध्रुव सिंह सिसोदिया, शशिशैखर पांडेय ने भी बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे, अनुसुचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घासीराम सहरिया, बिधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला मंत्री गौरव चौधरी, रजनी अहिरवार, जिला कार्यालय मंत्री संदीप सिंह बुन्देला,युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसोदिया, रुपेश साहू,अनुसुचित मोर्चा के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह रजक, गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, जिला कार्यालय प्रभारी शशिशैखर पांडेय, इं. बी के पाल,वृजमोहन संज्ञा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा दीपक चौवे, अनुसुचित मोर्चा के अध्यक्ष नासिर मंसूरी, विक्रांत रावत, ,आशीष हुड्डैत,  रुपेश अमरपुर, राम चरन सहरिया,
वती खटीक, पियूष प्रताप सिंह बुन्देला, सुमित समैया, डा अविनाश देशमुख, जगभान सिंह राजपूत, नितिन पंथ, कमलेश सोनी, रोहन राजपूत,नील पटैरिया, शिवम खटीक, रुपेश अमरपुर,आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व प्रातः नौ वजे  जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन,  श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड के नेतृत्व  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जेल चौराहे स्थित भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थली पहुंचे और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बाबा साहेब के चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, बिधानसभा संयोजक हरीराम निरंजन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, देवेंद्र गुरु, आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *