हापुड़/थाना बाबूगढ पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम उपैडा के जंगल में मिले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी दोस्त विकास तोमर पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम बामनोली थाना दोघट जनपद बागपत व हाल पता सैक्टर 105 राजेन्द्र पार्क विष्णु गार्डन निकट सूरज पब्लिक स्कूल गुडगांव। को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे/निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन व घड़ी, आलाकत्ल इंट (खूनालूदा), प्रेस आईडी कार्ड, एक गोल माईक तथा घटना में प्रयुक्त कार व एक अन्य मोबाइल फोन बरामद ।गिरफ्तार अभियुक्त व मृतक दोस्त थे, अभियुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से उधार के करीब 02 लाख रुपये हड़पने के उद्देश्य से वीरेन्द्र के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना बाबूगढ़ क्षेत्रांर्तगत ग्राम उपैडा के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था, उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारी गण, फॉरेंसिक टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता व टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
विवेचनात्मक कार्यवाही में मृतक की शिनाख्त वरिन्द्र राय निवासी ग्राम रोवागोवा जनपद बस्ती व हाल निवासी सैक्टर 22 रोहिणी नई दिल्ली के रुप मे हुई तथा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया।
पूछताछ का विवरण:- गिरफ्तार अभियुक्त विकास ने पूछताछ करने पर बताया कि वर्ष 2022 में मैं हत्या के केस में दिल्ली तिहाड जेल में बन्द था, उसी समय जेल मे मेरे साथ मृतक वरिन्द्र भी बन्द था। जिससे मेरी दोस्ती हो गयी थी, जेल से छूटने के बाद वरिन्द्र प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने लगा और मैं भी उसके साथ ही प्रोपर्टी का काम करने लगा तथा मैं प्रोपर्टी के साथ पत्रकार का भी काम करने लगा। मैं खाने-पीने का शौकीन था जिससे मेरा खर्चा अधिक था, तो मैं वरिन्द्र से ही रुपये ऊधार ले लेता था, मेरे ऊपर वंरिन्द्र के काफी रुपये ऊधार थे। वरिन्द्र अब मुझसे अपने रुपये वापस मांगने का दबाव बना रहा था, लेकिन मेरे पास रुपये नही थे और उसके रुपये न देने का मेरे मन मे लालच आ गया कि यदि वरिन्द्र कुमार को मार दिया जाये तो उसके करीब 02 लाख रुपये नहीं देने पड़ेगें। तब मैंने दिनांक 12.01.2025 को वरिन्द्र को पहले शराब पिलायी तथा उसके बाद अपनी कार में बैठाकर बाबूगड क्षेत्र में लाकर उसके सिर पर ईंट से वार हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-विकास तोमर पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम बामनोली थाना दोघट जनपद बागपत व हाल पता सैक्टर 105 राजेन्द्र पार्क विष्णु गार्डन निकट सूरज पब्लिक स्कूल गुडगांव।
बरामदगी का विवरण:-1. आलाकत्ल (ईट खूनालूवा)।2. मृतक का मोबाइल फोन व घड़ी।3. प्रेस आईडी कार्ड व एक गोल माईक (ANV NEWS)4. घटना में प्रयुक्त आई 10 कार रजि० नं0 यूपी 17 एल 7974 व एक अन्य मोबाइल फोन।