ब्लाइंड मर्डर का खुलासा”गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे मिले अधजले अज्ञात शव की घटना का खुलासा 02 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार 

Share

हापुड़/सिम्भावली 11 जनवरी को  थाना सिम्भावली क्षेत्रांर्तगत गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन पुल के पास एक अज्ञात शव अधजली अवस्था में मिला था, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह वं, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। सिंभावली पुलिस की विवेचनात्मक कार्यवाही में मृतक की शिनाख्त नासिर खान उर्फ लालू पुत्र वाहिद खान निवासी गांव हतरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, हाल म०नं० ए 51, गली नं0 01, निकट 33 फुटा रोड़ सेकण्ड फ्लोर थाना वेलकम जनपद उत्तरी पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई तथा घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी करते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्वाट टीम व थाना सिम्भावली प्रभारी निरीक्षक शयौपाल सिंह स्वाट टीम प्रभारी पटनीश व नसीम खान प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक राम किशोर गौतम, के द्वारा थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु०अ०सं० मु०अ०सं० 09/25 धारा 103, 238 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारोपियों 1- आमिर पुत्र खालिद निवासी मौ० काजी कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूँ हाल पता मकान नं0-166 गली नं0-2 कर्दम पुरी हरिजन बस्ती थाना ज्योति नगर दिल्ली। 2- फुरकान पुत्र तफसीर निवासी मकान नं0-बी-8/46 गली नं0-05 प्रथम फ्लोर निकट मॉडल स्कूल के पास कबीरनगर थाना वेलकम दिल्ली  को एनएच-09 पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस पर निर्माणाधीन पुल के नीचे।गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से आला कत्ल एक तमंचा सहित 02 अवैध तमंचे मय जिन्दा व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार एक्सयूवी-300 बरामद हुई है।
बरामदगी का विवरणः-1. 02 अवैध तमंचे मय 04 जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)।2. घटना में प्रयुक्त कार महिन्द्र एक्सयूवी 300 रजि० नं0-DL8CAY1648 (घटना में प्रयुक्त)।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि मृतक नासिर खान उर्फ लालू से हमारी जान व पहचान थी, मैं (आमिर) कपड़े का व्यापार करता हूं, मृतक नासिर उर्फ लालू भी कपड़े का व्यापार करता था, तथा अभियुक्त फुरकान ने मेरे मकान में किराए की दुकान कर रखी है, फुरकान का भाई इरफान का नाम फिरौती के प्रकरण में प्रकाश में आया था, जिसको थाना लोधी स्पेशल सैल दिल्ली द्वारा जेल भेज दिया था और मैं भी पुलिस के डर से घर से फरार हो गया था, जिस कारण मेरा पूरा कारोबार ठप हो गया। मृतक नासिर के अपराधी किस्म के लोगों से सम्बन्ध थे। हमें अन्देशा था कि नासिर ने ही मेरे व इरफान के बारे में पुलिस को जानकारी देकर फसाया है। इसलिए हम दोनों ने मिलकर नासिर उर्फ लालू की हत्या की योजना बनायी, योजनानुसार दिनांक 10.01.2025 को रात्रि 08.00 बजे के आसपास आमिर की गाड़ी सं0 DL 8CAY 1648 महिन्द्र एक्सयूवी 300 को लेकर हम दोनों नासिर को क्लीयर शरीफ जाने का बहाना बनाकर किसी तरह नासिर को गाड़ी मे बैठा लिया और हमनें पहले से ही आमिर की स्कूटी से पैट्रोल निकालकर अपनी इसी गाड़ी में रख लिया था और अपनी गाड़ी फुरकान चला रहा था और मैं (आमिर) पीछे बैठ गया था और हमने क्लीयर शरीफ की बजाय गाजियाबाद की तरफ को गाड़ी का रुख कर दिया और छिजारसी टोल से पहले आमिर ने पीछे से सेनासिर उर्फ लालू के सिर में सटाकर गोली मार दी और गाड़ी को लेकर हम विल्ली से मुरादाबाद को जाने वाले न्यू हाईवे पर बन रहे निर्माणाधीन पुल से कुछ पहले नासिर उर्फ लालू के शव को गाड़ी से उतारकर कच्ची पटरी पर लिटाकर उसके शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरे पर व पूरे शरीर पर जल्दी जल्दी पैट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी थी। मृतक नासिर उर्फ लालू, राशिद गैंगस्टर केवल वाला व हाशिम उर्फ बाबा के भी सम्पर्क में था जिसके सम्बन्ध में जांच/छानबीन की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *