जल भराव की समस्या के चलते ग्रामीणों नें ब्लॉक परिसर पहुंचकर काटा था हंगामा पनवाड़ी, महोबा। विकासखंड पनवाड़ी के लोधीपुरा गांव में जल भराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को गांव के ग्रामीणों नें एकत्रित होकर ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा काटा और शीघ्र ही समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में कई माह सें रास्ते में पानी भरा हुआ है जिसके कारण आवागमन बाधित है। गांव से पनवाड़ी जाने वाले लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि इन सभी समस्याओं को गाँव वासियों द्वारा ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया गया लेकिन जब प्रधान ने उनकी समस्या को नहीं सुना तों बेबस होकर उनका यह कदम उठाना पड़ा। इस समस्या की जानकारी जब ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी को हुई तो उन्होंने गांव पहुंचकर समस्या से जूझ रहे ग्रामीण से बात की और शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। शनिवार को प्रातः ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने वादे को पूरा करते हुए रास्ते में भरें पानी को निकलवाया और उपस्थित ग्रामीणों सें कहा कि शीघ्र ही पुलिया का निर्माण करवाके इस गंभीर समस्या का पूर्णता समाधान कर दिया जाएगा। श्री अनुरागी द्वारा दिए गए आश्वासन पर गांव वासी शांत हुए और आंदोलन को स्थगित कर दिया। बता दें कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी एक कर्तव्य निष्ठ प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते है। क्षेत्र के जिस गांव में भी समस्या होती है, वह तत्काल वहां पहुंचकर शीघ्र ही समाधान करवाने का प्रयास करते हैं।