महोबा, जैतपुर बाल संरक्षण योजना “मिशन वात्सल्य” के अन्र्तगत ब्लॉक स्तर पर 18 वर्ष से कम आयु के शिशु/बालक/बालिकाओं हेतु बाल संरक्षण के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण उचित पालन पोषण करने, परिवार की देखरेख पाने, प्रतिष्ठा के साथ रहने, बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने के उद्देश्य से ब्लॉक प्रमुख जैतपुर की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार जैतपुर में दिनांक 29.07.2024 को समय अपरान्ह 12:00 बजे ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण।। समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजना जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य / कोविड़, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, वन स्टॉप सेन्टर की कार्यप्रणाली एवं चाइल्ड हेल्पलाइन बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति इत्यादि के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, चिकित्साधिकारी जैतपुर, किशोर पुलिस इकाई कुलपहाड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायतीराज, खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतपुर, अवर अभियंता, ग्राम्य विकास विभाग के साथ-साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थानिक), परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, महोबा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।