लीलौर झील के मैदान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

Share

आंवला:-नेहरू युवा केंद्र, बरेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के दिशानिर्देश पर लीलौर झील के मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता विश्वपाल सिंह ने किया दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सोना कसूमरा दस्तमपुर लीलौर सहरसा की टीम ने भाग लिया।लीलौर सहसा की टीम विजेता रही ,200 मीटर दौड़ में अवनेश कुमार ने प्रथम व किशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 400मीटर दौड़ में गोपाल सिंह ने प्रथम वहीं संजय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 1600मीटर दौड़ में अभय प्रताप सिंह ने प्रथम  कमल द्वितीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर दौड़ में  सुभाष पाल व सौरभ संयुक्त रूप से विजेता रहे तथा लंम्बी कूद में प्रशांत व किशन द्वितीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेन्द्र सिंह सुमिता गौतम  एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गौतम व सोना लीलौर सहरसा कसमूरा लीलौर बुर्जग  दस्तमपुर के युवा मंडलों के अध्यक्ष व सदस्यों ने सहयोग किया।टीम कोच व रेफरी की भूमिका सोनू श्रीवास्तव व दीपक शर्मा ने निभाई वहीं कबड्डी में लीलौर सहसा टीम विजेता तथा सोना  टीम उपविजेता रही सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सतीश चंद्र  वेदप्रकाश रोहित कुमार अमन कुमार दीपू बंटी रमन कुमार सौरभ सतेंद्र सिंह प्रताप सिंह अभय सिंह कामिल शिव ओम पंकज इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *