महर्षि कश्यप जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

Share

तुलसीपुर (बलरामपुर)। महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती के अवसर पर कसौधन समिति तुलसीपुर द्वारा पैसिफिक ब्लड डोनेशन सेंटर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 23 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर चीज का विकल्प मिल सकता है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। किसी का जन्मदिन मनाने का इससे श्रेष्ठ तरीका और कोई नहीं हो सकता।
समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि रामशरण गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वहीं ब्लड सेंटर के संचालक अखिलेश आर्य ने आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन, आलोक कसौधन, अमित कसौधन, संदीप कसौधन, हरबिंदर सिंह, अमन कसौधन, अभय देव, अवधेश, राजू कसौधन, अनूप कसौधन सहित 23 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर कसौधन समाज के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, विजय गुप्ता, सुखदेव हर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *