आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Share

आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यो द्वारा रक्तदान करना सराहनीय कार्य-राजीव नयन जी
संतकबीरनगर। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन जी ने फीता काटकर किया। राजीव नयन जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है और हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी न किसी जरूरत मंद के काम आता है और इससे किसी की जान बचती है। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अमित जैन और सुनील गुप्ता ने बताया कि गुरुदेव की प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले 18 वर्ष से लगातार कार्य करता आया है। विनीत चड्ढा, श्रवण अग्रहरि व दिनेश अग्रहरि ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों की श्रेणी में रक्तदान ऐसा सामाजिक कार्य है जिसका सीधा संबंध मानव-जीवन से होता है,एक प्रकार से कहा जाए तो रक्तदान की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। रक्तदान शिविर में सुनीता अग्रहरी, नमिता चड्ढा, कविता चड्ढा, ममता जैन, ममता श्रीवास्तव, संध्या गुप्ता, अंजली अग्रहरी, जिला प्रचारक राजीव नयन जी, सुनील गुप्ता, अखिलेश अग्रहरी, विकास गुप्ता, दिनेश अग्रहरी, अजय सेठी, राजेश गुप्ता, देवेश चड्ढा, विनोद जैसवाल, द्वारिका गुप्ता, नीरज शर्मा, विजय गुप्ता, मोनू वर्मा, अभिनव अग्रवाल समेत 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *