नानपारा/बहराइच l भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 20-24 के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बी एल ओ शनिवार को राहत जनता इंटर कॉलेज नानपारा में अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले वार्ड के सभासद जमाल हामिद खान वारसी ने विद्यालय पहुंचकर बी एल ओ विद्या प्रसाद, शोएब अहमद, सरोज सोनकर, धीरज प्रसाद से जानकारी की इस मौके पर सूची देखने के लिए आए सईद अहमद रजाकी आदि मौजूद है।
मालूम हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार और रविवार को मतदाता पुनरीक्षण के लिए समस्त बूथो पर बी एल ओ को तैनात किया गया है नगर के कई बूथों पर शनिवार को बी एल ओ अपनी ड्यूटी पर मिले।