चरखारी नगर पालिका की बोर्ड बैठक सम्पन्न

Share

आगामी कजली जुलूस के लिए 7 लाख रुपये का बजट स्वीकृत*
महोबा, चरखारी* नगर पालिका सभागार में अध्यक्ष मंजू कुशवाहा और अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार की उपस्थिति में नगर पालिका बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। बैठक में नगर के विकास और आगामी कजली जुलूस के आयोजन पर चर्चा की गई व शासन से आये पत्रों पर विचार हुआ ।
बैठक के दौरान आगामी कजली जुलूस के लिए 7 लाख रुपये का बजट पास किया गया। यह जुलूस भव्यता और दिव्यता के साथ निकाला जाएगा, जिसमें हाथी, घोड़ा व आल्हा ऊदल की सवारी व विभिन्न झांकिया बनाई जायेगी और ड्रोन से निगरानी और पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाएगी। जुलूस के दौरान सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। वही कजियाना  सभासद  मुहम्मद सरफराज ने प्रस्ताव रखा कि पुलिस द्वारा अनावश्यक बैरिकेडिंग न कि जाये जिससे जूलूस मार्ग समुदाय स्वास्थय केन्द्र की  स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हो,विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत ने बैठक में कहा कि की वार्ड सभासदों के लिखाये हुए प्रस्ताव पर अमल भी किया जाना चाहिए, व नगर के विकास कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाये, सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों के प्रस्ताव मिंट बुक में दर्ज कराए। बैठक में लिपिक संजीत कुमार, तेजप्रताप, सौरभ सक्सेना, और सभासद सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुस्तफा खान, अतुल द्विवेदी, पीयूष खरे, शैलेंद्र तिवारी, रामसेवक, करामत बेग, सद्दाम हुसैन, महेंद्र श्रीवास सहित अनेक सभासद उपस्थित थे। बैठक में नगर के विकास और सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे नगरवासियों में उत्साह और उम्मीद का माहौल है। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा ने कहा, “हमारा लक्ष्य चरखारी को एक आदर्श नगर बनाना है, और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।”अध्यक्ष ने सभी सभासदों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगामी कजली जुलूस को सफल बनाने के लिए सभी से मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *