बूथ लेवल ऑफिसर समय से कराएं मतदान पर्ची का वितरण – डीएम

Share

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में निर्वाचन से ईवीएम कमिशनिग की तैयारी, वृद्ध, दिव्यांग, असक्त मतदाताओं द्वारा पोस्टल वोटिंग सेंटर, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, पोस्टल वैलेट फैसिलिटेशन सेंटर, बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण मतदाता रोल वर्किंग व अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने बताया कि समय से प्रशिक्षण कर दिया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण दो बडे कमरों में एक साथ कराएं। उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के सम्बन्ध में कहा कि समय के अनुरूप पर्ची वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि समय से ट्रेनिंग भी कराएं एवं वैलेट बॉक्स भी रखना सुनिश्चित कराएं। उप जिलाधिकारी कर्वी व मऊ को निर्देशित किया कि दोनों विधानसभा में ईडीसी रजिस्टर भी बनाना सुनिश्चित करें। कमिश्निंग की तैयारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि समय से तैयारी सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि कमिश्निंग स्टाफ को आई डी कार्ड समय से देना सुनिश्चित कराएं। साथ ही कमिश्निंग की सूचना आरो के स्तर से जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कमिश्निंग हाल में लाइट, पंखा, पानी भी लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग के लिए कलेक्ट्रेट में व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में पीठासीन, आरों आदि का नंबर सहित 6-7 लैंडलाइन फोन भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने पिंक बूथ के लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारियों से उसे सजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि आदर्श बूथ के लिए ग्राम पंचायत से बात कर इसको सुनिश्चित कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसीएनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *