प्रेमिका का हत्यारा निकला प्रेमी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

बांसडीह रोड बलिया/ बांसडीहरोड पुलिस ने शुक्रवार को वांछित आरोपी कृष्णा यादव उर्फ श्रीकृष्ण यादव पुत्र भृगु यादव उर्फ भृगुनाथ यादव निवासी नगवा थाना दुबहड़ जनपद बलिया को ग्राम टकरसन पोखरा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया बता दे कि मृतिका मंजू देवी के पति का करीब सात वर्ष पूर्व देहान्त हो गया था उधर अभियुक्त पशु व्यापारी था जिसका मृतिका मंजू देवी के गांव व घर अक्सर आना जाना रहता था यही से मृतिका मंजू देवी का अभियुक्त से परिचय हो गया और प्रेम प्रसंग में आगे चलका तब्दिल हो गया इसके बाद करीब सात वर्षो से दोनों के बीच शारीरिक संबध भी बनता रहा अभियुक्त धीरे—धीरे मृतिका मंजू देवी व उसके घर के सभी सदस्यों के ऊपर अपना सम्पूर्ण अधिकार जताने लगा और सभी कार्यो में हस्तक्षेप करने लगा था मृतिका मंजू देवी प्रेम प्रसंग के कारण अभियुक्त को अपना काफी पैसा दे दिया था। इसी को लेकर दोनों के बीच आये दिन कहासुनी होती रहती थी 24 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त प्रेमिका मंजू देवी को तिखमपुर से साथ लेकर बांसडीहरोड होते हुए ग्राम सेरिया पहुँचा जहां पर स्थित पुलिया के पास दोनों के बीच कहासुनी और लड़ाई झगड़ा होने लगा इसके बाद अभियुक्त ने गुस्से में आकर मंजू देवी को मार पीटकर हत्या कर दिया और पुलिया के नीचे शव को फेक दिया था अभियुक्त के पास से एक मोबाइल, एक बाइक, 120 रुपया नकद बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय कांस्टेबल रमेश यादव कांस्टेबल राहुल यादव व कां चालक धर्मेन्द्र यादव आदि रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *