विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ऑडिटोरियम में आयोजित 37वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एवं कुलाधिपति, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा आई.टी.एस. कॉलेज, मुरादनगर की मेधावी छात्रा मिस आकृति सिंह को बी.डी.एस. परीक्षा 2025 में 86.81 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर वाईस चांसलर स्वर्ण पदक एवं मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आई.टी.एस.-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, छात्र-छात्राओं की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है।
समारोह में माननीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली, प्रो. टी. जी. सीताराम समारोह के मुख्य अतिथि, माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश, श्री योगेन्द्र उपाध्याय समारोह के अति विशिष्ट अतिथि एवं माननीय राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश, श्रीमती रजनी तिवारी समारोह की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए।
आई.टी.एस डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया।
सम्मानित छात्रा, मिस आकृति सिंह ने संस्थान को उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में शिक्षकों और संस्थान की प्रेरणा एवं समर्थन का महत्वपूर्ण योगदान है।
सम्मानित छात्रा, मिस आकृति सिंह ने संस्थान को उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में शिक्षकों और संस्थान की प्रेरणा एवं समर्थन का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए आई.टी.एस-एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर.पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं संस्थान में उपलब्ध कराई गई शोध एवं शैक्षणिक सुविधाओं ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सक्षम बनाया।