प्रजापत पुर में बीएसपी के बूथ एवं सेक्टर गठन का हुआ कार्यक्रम

Share

भदोही। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को विधानसभा भदोही सेक्टर नंबर 27 प्रजापतीपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में बुथ एवं सेक्टर का  गठन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद कुमार बागड़ी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल कमला शंकर भारती ने किया। संचालन ज़िलाध्यक्ष शिव नारायण गौतम ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ राजेश कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, आजाद मौर्य, राजन गौतम, सुशील सरोज, सभासद अमित कुमार रहे। वहीं राधेश्याम बिंद, मनोज कुमार गौतम, राजकुमार गौतम को सेक्टर अध्यक्ष तो विनोद कुमार को सचिव बनाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुजन समाज के एक-एक सिपाही गांव- गांव जाकर पार्टी के नीतियों और सिद्धांतो को बताएं और पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने पूरा देश गरीबी बदहाली की दलदल में जा चुका है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। चारों तरफ अराजकता और भय का माहौल बना हुआ है। कहा प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की राह पर ले जाने के लिए एक बार फिर से प्रदेश की जनता ने कमर कस ली है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। कहा आप सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की सड़कों तक बहन मायावती जी के कार्यकाल को याद दिलाएं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *