गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग -31 के वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर रसूलपुर बेलवा क्रॉसिंग पर रविवार को तीसरे दिन भी आक्रोश फूटा। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री व नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने ऐलान किया कि यदि समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो कल इसी क्रॉसिंग से शवयात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
दिनेश यादव ने कहा कि नेरो का काम शुरू होने के बाद से इस क्रॉसिंग पर सैकड़ों हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। सड़क पार करने में हर वक्त भय का माहौल रहता है। जब तक यहां ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण नहीं होगा, दुर्घटनाओं का सिलसिला थमेगा नहीं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि काम जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन क्रमिक और और भी उग्र रूप लेगा। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, मंगलदीप, मुमताज अंसारी, इरफ़ान, शंकर चाचा, योगेंद्र चाचा, ओमप्रकाश, बृजन्दन, विनोद, अनिल, विकास, राहुल, रामशीस, अखिलेश, राजू, पिंटू, रामनिवास, उमेश आजाद, गोबिंदा, आलोक, विराट, दुर्गेश, कन्हैया, अशोक, अमेरिका, मुकेश, नरेंद्र, अनूप, अमित, धर्मेंद्र, बाला, रामबिलास समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।