भदोही। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के क्रम में सोमवार को डीएम विशाल सिंह, एसपी अभिमन्यु मांगलिक व सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने विकासखंड डीघ के ग्राम पंचायत बनकट एवं विकासखंड ज्ञानपुर के बनकट ज. छनौरा आदि निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों स्थलों का स्थलीय किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 3 ग्राम प्रधान, विकासखंड डीघ में ग्राम पंचायत बनकट, औराई में ग्राम पंचायत सरायबाबू, ज्ञानपुर में ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा एवं एक पद सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए सुरियावां के वार्ड संख्या 41 को लेकर मतदान 19 फरवरी को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे से संपादित किया जाएगा। डीएम व एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से मिलकर अपील किया कि निर्भीक होकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को अपना अमूल्य मत दे। एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर अरुण गिरी, बीडीओ डीघ बृजेश नारायण त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।