ललितपुर- महरौनी क्षेत्र गांव जरया में चल सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया कथावाचक श्री रागनी शास्त्री ने कहा कि कथा के श्रवण से मनुष्य को पुण्य प्राप्त होता है इससे पहले बुधवार की दोपहर से गांव में कलश यात्रा निकाली गई महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाए व कलश यात्रा गांव के सभी मंदिरों व प्रत्येक गली मुहल्ले से होते हुए निकाली पांचवें दिन जन्माष्टमी के अवसर पर श्री रागनी शास्त्री के मुखारविंद द्वारा श्री कृष्ण के जन्माष्टमी के अवसर पर कथा के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म से लेकर मटकी फोड़ तक की सभी भक्तों को मद् भागवत कथा सुनाई तब पश्चात मटकी फोड़ने बोली लगाई गई जिसमें बढ़ चढ़ कर बोली लगाई गई आख़री बोली ब्रजेश सिंह सेन की 31500 रूपए बोलकर बोली पर विराम लगाते हुए मटकी फोड़ी गई क्षेत्रों से राजनीतिक लोग भी भारी संख्या पहुंच रहे हैं मद भागवत कथा में शामिल होने
इस दौरान राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के सुपुत्र सुरेश कुमार पंथ, महेंद्र सिंह यादव सिंदवहा जिला पंचायत सदस्य पूर्व पार्षद ललितपुर, रामजी राजा प्रधान भैरा, रवि राजा प्रधान वैरवारा, यशवंत सिंह लोधी सतलीगा मण्डल उपाध्यक्ष महरौनी, रामेश्वर साहू व्यापारी ललितपुर, सुमित खरे संगठन महामंत्री, संजय सिंह लोधी रमेशरा, विजय सिंह राजा, भागवन सिंह लोधी पूर्व प्रधान, लाखनसिंह माते, गोविंद सिंह लोधी,रामचरन माते, बहादुर सिंह, मर्दन सिंह, रामदीन लोधी सिंह, प्रदीप कुमार चौबे,प्रभात नायक,अरून राजा, बिक्रम सिंह, आकाश सेन ,निक्की राजा,विशाल सिंह, सक्षम राजा पवन सिंह,भगबत सिंह , राहुल राजा,महेश सिंह , चन्द्रपाल सिंह, बलराम सिंह राकेश कुमार,मंच का संचालन सत्य नारायण तिवारी सिंदवहा के द्वारा समस्त ग्राम वासि एवं भारी संख्या महिलाएं मौजूद रही