सीएमओ ऑफिस में पूल बनाकर चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा टेंडरों में -टीटू कपूर 

Share

 ललितपुर- बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में ललितपुर जिले के सी. एम. ओ. कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदइंतजामी पर रोष व्यक्त किया गया । इस मौके पर सी. एम. ओ. के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि ललितपुर के सी. एम. ओ. कार्यालय में एक भी ऐसा पटल नही है  जहां पर बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं आगे बढ़ती हो  । कर्मचारी अपने पटल पर मौजूद नहीं मिलते हैं  । यहां तक कि मुख्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद नहीं मिलते है तथा दौरे पर जाने का बहाना बना दिया जाता है । उन्होंने कहा कि सी. एम. ओ. के अधीन ग्रामीण अंचलों में 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं । इन सभी 25 प्राथमिक तथा 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं । इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात कर्मचारी और चिकित्सक अपनी ड्यूटी सही तरह से नहीं निभा रहे हैं । बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है । यहां पर टेण्डरों में भरपूर धांधली की जाती हैं । सी. एम. ओ. टेण्डरों में धांधली करने के लिए पूल बनाकर चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं । इसके अलावा प्रचार सामग्री को ललितपुर में नहीं छपवाकर अन्यत्र छपवाकर लाभ ले रहे हैं । इसके अतिरिक्त ललितपुर नर्सिंग होम्स , प्राईवेट अस्पतालों , पैथोलोजी सेन्टरों से मनमानी वसूली की जा रही है । उन्होंने  जिलाधिकारी  से अपील की है कि ललितपुर के सी. एम. ओ. कार्यालय में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा सरकारी तंत्र को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली  को व्यापक बनायें । उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में बु. वि. सेना सभी कार्यालयों में मुहिम चलाकर भ्रष्ट कार्यालयों को चिन्हित करके वहां जाकर उग्र प्रदर्शन करेगी ।उन्होंने यह भी कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष से अधिक समय होने पर  एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जाये ।
    बैठक में फूलचन्द रजक , कदीर खाँ , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , संजय त्रिवेदी , गफूर खाँ  , भैयन कुशवाहा , विनोद साहू , पुष्पेन्द्र बुन्देला , रवि रैकवार , नन्दराम कुशवाहा , गौरव विश्वकर्मा , भजनलाल कुशवाहा , मनोहर कुशवाहा , लल्लूसिंह , खुशीलाल , हरीशंकर , शाहिद अली , प्रकाश रैकवार , विजय कुशवाहा , संजूराजा , जगदीश झा , अनिलकुमार , भजनलाल , लकी वाल्मीकी , भूरे रजक , रोहित कुमार , पर्वतसिंह , जगदीश  जानकी , शिवराज सिंह , पंकज रैकवार , टिंकू सोनी ,  प्रदीप साहू , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *