सन्तकबीरनगर। निःशुल्क योगकेन्द्रों का सामूहिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के द्वारा सम्माननीय निदेशक विनय श्रीवास्तव तथा जितेन्द्र कुमार (आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) के कुशल निर्देशन में सोमवार को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 71 निःशुल्क योगकेन्द्रों का उद्घाटन किया गया। जिन केन्द्रों में लगभग 2800 छात्र योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उसी क्रम में सी. बी.मिश्र इंटर कॉलेज पटखौली केन्द्र पर कौशल कुमार मिश्र केन्द्राध्यक्ष की देखरेख में डॉ पम्मी सिंह योग प्रशिक्षिका के द्वारा योगकेन्द्र का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के माननीय निदेशक विनय श्रीवास्तव ने सभी प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की। संस्थान के सम्माननीय पदाधिकारी तथा इस योजना के सर्वेक्षक महेन्द्र पाठक ने इस सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगविद्या हम सभी को स्वस्थ रखते हुए जीवनशैली को परिवर्तन करने की क्षमता रखती है। इन केन्द्रों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ धनोपार्जन का भी अवसर प्रदान करना है। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने इस कार्यक्रम में सभी को दिशा निर्देश देते हुए सकुशल कक्षाएँ चलाने के लिए निर्देश दिया एवं सभी शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यालयीय पत्रव्यवहार व वृत्तविषयक निर्देश शिवम गुप्ता ने दिए। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र,डॉ रत्नेश कुमार मिश्र,राकेश मिश्र,संगीता मिश्र एवं प्रबंधक श्रीमती मीरा मिश्र सहित सभी 71 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, संचालक, प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।