डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो लूट, मैचिंग और सेंधमारी के साथ-साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता है। इसके पास से चोरी की स्कूटी और बटनदार चाकू बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद कुमार यादव के रूप में की गई है। जो नगली विहार एक्सटेंशन का रहने वाला है और पहले से 10 मामलों में शामिल रहा है। इसमें स्नैचिंग, चोरी इत्यादि के शामिल हैं।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी, तिलक नगर, रनहोला थाना के मामलों का खुलासा किया गया है। जब एसएचओ धनंजय प्रताप की पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, उस दौरान इसके बारे में एक इनफार्मेशन मिली। यह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की, जिस स्कूटी से जा रहा था, वह चोरी की निकली और तलाशी में चाकू बरामद किए गए। उसके बाद इसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। यह गांजा और दूसरे तरह का ड्रग्स लेता है, उसी की पूर्ति करने के लिए इस तरीके की छोटी-छोटी वारदात को अंजाम देता है। यह फरवरी महीने में ही बेल पर बाहर आया था और उसके बाद फिर यह इलाके में वारदात के लिए निकला।