ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक जनपद ललितपुर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में थाना एंटी हयूमन ट्रैफिकिगं यूनिट (AHTU) जनपद ललितपुर व आर पी एफ की संयुक्त टीम के साथ बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान ललितपुर में होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड़ आदि स्थानों पर AHTU द्वारा बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान तथा मानव तस्करी रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । अभियान के अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों, दुकानदारों को बाल श्रम अधिनियम के बारे में बताया गया व हिदायत दी गयी किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर से बालश्रम न कराया जाये ऐसा करना दंडनीय अपराध है । चैकिंग अभियान के दौरान कोई किशोर श्रमिक बालश्रम करते नहीं पाए गए।उक्त अभियान में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) थानाध्यक्ष उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, उपनिरक्षक राजकुमार यादव, म0का0 कल्पना बाजपेयी, महिला आरक्षी सीता देवी व आर पी एफ की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।