गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन

Share

चित्रकूट: गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईक्यूएसी तथा कैरियर गाइडेंस सेल के तत्वातवधान में कैरियर काउंसलिंग तथा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
कामदमगिरि साफ्टवेयर सॉल्यूरसन प्राईवेट लिमिटेड की ओर से एचआर मैनेजर अर्तिका पाण्डेय तथा साफ्टवेयर इंजीनियर अमित कुमार जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग सम्बन्धी जानकारी दी। साथ ही प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया। इसके बाद उनमें से चयनित विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ विनय कुमार चौधरी ने कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव जैसे कार्यक्रमों की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर को साकार रूप देने के लिए पूरी मेहनत और लगन से प्रतियोगी परिवेश के अनुरूप अपने आप को ढालने तथा इस तरह की गतिविधियों को बढ-चढ कर प्रतिभाग करके अपने प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज गुप्ता ने किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार पाल, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ रामनरेश यादव, नैक प्रभारी डॉ अतुल कुमार कुशवाहा, डॉ सीमा कुमारी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ हेमन्त कुमार बघेल, डॉ आशुतोष कुमार शुक्ला, डॉ गौरव पाण्डेय, डॉ रचित जायसवाल, डॉ गजेन्द्र सिंह, डॉ सिद्धान्त चतुर्वेदी, बलवन्त सिंह राजौदिया आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *