भदोही। नगर के रजपुरा चौराहा स्थित सनबीम स्कूल भदोही और भारत विकास परिषद के संयुक्त प्रयास से कैंसर जागरूकता पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. वेदांत काबरा, प्रधान निदेशक, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (कैंसर सर्जरी), फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथियों में मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके0 पटेल, डॉ. आनंद विनय श्रीवास्तव, डॉ. शैलेश पाठक, वरिष्ठ कालीन निर्यातक आलोक कुमार बरनवाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. काबरा ने कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली और प्रारंभिक जांच के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पंकज बरनवाल ने आयोजन में अपने संगठन की भूमिका को रेखांकित किया और समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने “सनबीम स्कूल भदोही” को इस पहल के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सनबीम स्कूल भदोही के एडिशनल डायरेक्टर अभिषेक बरनवाल ने भारत विकास परिषद डॉ. आर. के. पटेल, डॉ. आनंद विनय श्रीवास्तव, और डॉ. वेदांत काबरा का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. किरण सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कहा गया कि सनबीम स्कूल भदोही भविष्य में भी स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर इस प्रकार के सत्र आयोजित करता रहेगा।