जुगल किशोर
*मिर्जामुराद* मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड कपसेठी मार्ग स्थित सीवर के पानी को लेकर व्यापारी के साथ हुई मारपीट में कछवांरोड व्यापार मंडल के महामंत्री विश्वास केसरी सहित आठ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी का पडोसी से सीवर का पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे कछवारोड़ व्यापर मंडल के महामंत्री विश्वाश केसरी व अन्य सात लोगो के द्वारा पीड़ित के घर मे घुस कर मारपीट व घर का सामान तोड़े थे। पीड़ित के तहरीर व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना मिर्जामुराद ने भा.द.वि की धारा 323,504,506,147,452,427 के तहत विश्वाश केशरी, शुभम् केशरी, अरुण केशरी, विक्की केशरी, प्रांजल केशरी, शिवम् केशरी, गुड्डू केशरी व गोलू केशरी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धारा मे मुकदमा पंजीकृत किए।