ललितपुर- वर्तमान में ललितपुर जनपद में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है बताते चले कि डेंगू के कारण कई मरीजों की मौत की भी सूचनाये मिलीं है इस जानलेवा बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सीय व्यवस्थायों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है चिकित्सकों के अनुसार डेंगू बुखार एडीज़ एजिप्टी प्रजाति की मादा मच्छरों के काटने से होता है। ये बीमारी तापमान में बदलाव, बारिश और उमस के मौसम में तेज़ी से फैलती है। उल्टी, भयानक सिर दर्द, मतली, त्वचा पर चकत्ते, जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द और मांसपेशियों में दर्द, डेंगू बुखार के आम लक्षणों में शामिल हैं डेंगू का समय पर इलाज बेहद ज़रूरी है, वरना यह बीमारी गंभीर रूप भी ले सकती है। समय पर इलाज न होने से थकान, उल्टी में खून, लगातार उल्टी, मसूड़ों से खून आना, बेचैनी, गंभीर पेट दर्द और तेज़ी से रक्तस्राव जैसी जटिल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। डेंगू का इलाज उसके लक्षणों को ठीक करके किया जाता है। ऐसे में आयुर्वेद में कुछ उपाय हैं, जो इस बुखार से राहत पाने में मदद कर सकते हैं।जेसे नारियल पानी के कई फायदे हैं। ये सेहत से लेकर त्वचा को हेल्दी रखने का काम करता है। साथ ही बीमार पड़ने पर भी इसका सेवन ज़रूर करें। डेंगू का आम लक्षण उल्टियां होना है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। नारियल पानी आपके शरीर में डिहाइड्रेशन नहीं होने देगा। इसलिए इसे अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें। बता दें कि जनपद में कई जगह झोला छाप डॉक्टर भी बैठे हुए हैं इन डॉक्टरों से अपना उपचार न करा कर योग्य चिकित्सक से ही उपचार करायें