सीडीओ ने किया सीएचसी गोपीगंज का औचक निरीक्षण 

Share

भदोही। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान सीएचसी में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ के निरीक्षण में अधीक्षक डॉ.आशुतोष पांडेय मौके पर उपस्थित रहे। सीडीओ सीएचसी के नेत्र, दंत विभाग, पैथोलॉजी एवं ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया। दंत विभाग के चिकित्सक मौजूद नहीं थे। जिसके संबंध में बताया गया कि वे प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। इसी अस्पताल के प्रथम तल पर होम्योपैथिक विभाग संचालित किया जा रहा है। सीडीओ होम्योपैथिक विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। हालांकि मौके पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ.रश्मि उपस्थित नहीं मिली। पैथोलॉजी के निरीक्षण के दौरान टेक्नीशियन पंकज कुमार आर्य द्वारा अवगत कराया गया कि अभी यहां आयरन, विटामिन डी, एनीमिया एवं थायराइड के टेस्ट की किए जाने जैसी सुविधा नहीं है। सीडीओ ने ओपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 31 मरीज का रजिस्ट्रेशन किया जाना पाया गया। उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि  समय से अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का इलाज करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *