मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेती सी डी ओ  राम्या आर

Share

कैसरगंज/बहराइच l मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहराइच जिले की सीडीओ  राम्या आर  रही ब्लॉक कैसरगंज के प्रांगण में आयोजित एक विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसकी अध्यक्षता कर रही सी डी ओ राम्या आर ने लोगों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई और लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक पहले यह वादा करें कि 20 मई को होने वाले मतदान में पहले मतदान करें फिर जलपान करें क्योंकि अधिक से अधिक परसेंटेज बढ़ने से ही हमारे अच्छे लोकतंत्र की पहचान होती है और पढ़े-लिखे सोसाइटी से लगाव रखने की निशानदही साबित होती है l इसलिए हम सभी भारतीय का यह कर्तव्य है कि हमारा यह सारे पर्वों का महापर्व 20 मई के दिन मतदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान का प्रतिशत को बढ़ाएं और एक अच्छे लोकतंत्र की शुरुआत करें l इस मौके पर तहसीलदार कैसरगंज विशिष्ट वर्मा वी डी ओ कैसरगंज सत्य प्रकाश पांडे नायब तहसीलदार पी पी गिरी सेक्रेटरी कैसरगंज ब्लॉक के सभी सेक्रेटरी सचिव सभी गांव के कोटेदार एवं प्रधानगढ़ आशा बहू आदि लोग भारी संख्या में ब्लॉक परिसर में मौजूद है l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *