आपसी भाईचारा के साथ मनाएं त्यौहार: एसडीएम

Share

गौरा चौकी गोंडा।  दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ अपना-अपना त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनायें। उक्त बातें शुक्रवार को आगामी त्योहार सावन मास व मोहर्रम त्यौहार को लेकर खोड़ारे पुलिस ने बभनजोत ब्लॉक सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी यशवंत राव ने कही। उन्होंने कहा कि कोई परम्परा नहीं रखी जायेगी, जैसा कि शासन का निर्देश है पहले की तरह सभी अपना अपना त्योहार शांतिपूर्ण तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर आरके सिंह ने कहा कि जैसा कि हमें ज्ञात हुआ कि खोड़ारे थाना क्षेत्र  के लोग गंगा जमुनी तहजीब से त्यौहार मनाते हैं कभी कोई विवाद इस क्षेत्र में नहीं हुआ है। इसी परम्परा पर कायम रहे और दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें। खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने ताजियादरों से अपील की 8 फीट से ज्यादा का ताजिया ना रखें बड़े ताजिया रखने से कर्बला ले जाते समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दिन अगर कोई विवाद करता है तो त्योहार में खलल कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं पीस कमेटी की बैठक ब्लाक सभागार में खत्म होने के बाद उपजिलाधिकारी मनकापुर एवं क्षेत्र अधिकारी मनकापुर मय पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा खास गांव में कदम रसूल दरगाह पर 14 जुलाई लगने वाले सातवीं मिले का भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर गौरा चौकी पुलिस चौकी प्रभारी कामेश्वर राय, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार, हेड कांस्टेबल शिवकुमार नायक, पंकज यादव, रामखेलावन वर्मा प्रधान, महिमबाबा, सहित क्षेत्र के दोनो समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *