केंद्रीय टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मैटर्निटी विंग का निरीक्षण

Share

महिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित योजनाओं का केंद्रीय टीम ने किया सत्यापन

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित महिला मैटर्निटी विंग में पहुंचकर महिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं का सत्यापन किया तथा तथा कौन-कौन सी योजनाओं से कितने लोग आच्छादित किए गए इसकी भी जानकारी टीम ने एकत्रित की। केन्द्रीय टीम ने सभी बिंदुओं पर अधीक्षक डा.एन.के.सिंह  से चर्चा की तथा विभिन्न पटल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से अलग-अलग विभिन्न विषयों पर टीम ने जानकारी भी ली। गुरुवार की सुबह पहुंची केंद्रीय टीम की सदस्य डॉक्टर  हेल्थ डायरेक्टर ( डीएमजीएफ) डॉ रजनी वेद , डा0 देवेंद्र डा0 रेनू, डा0 प्रशांत सहित तमाम अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वंहा अधीक्षक डा.एन.के.सिंह  ने केंद्रीय टीम को पूरे चिकित्सालय का भ्रमण कराया। केंद्रीय टीम की सदस्य डाङ रजनी वेद ने परिवार कल्याण, परिवार नियोजन एवं महिला स्वास्थ्य के विषय पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद स्थापित किया तथा केंद्र  सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से हो रहे आच्छादित महिलाओ की सूची भी तलब की। केंद्रीय टीम ने प्रत्येक विषयों पर बिंदुवार चर्चा की। महिला परिवार कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसे जनता को कितना लाभ मिल रहा है इसके लिए भी उन्होंने उपस्थित मरीज  व  चिकित्सालय में भर्ती महिलाओ से भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जता ई टीम ने ओपीडी, पैथोलॉजी,  सहित महिला एवं नवजात शिशुओं के लिए वहां मौजूद सभी सुविधाओं क निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी उपकरण सही पाए गए।  टीम ने अधीक्षक डॉ0 एन0के0 सिंह को निर्देशित किया कि महिला स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं परिवार कल्याण के लिए जो भी योजनाएं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका शत प्रतिशत लाभ मिल सके इसके लिए सभी सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने भविष्य में ऐसी क्या योजनाएं चलाई जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को और सुरक्षित प्रसव व उनके स्वास्थ्य की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके इस पर भी उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से विचार विमर्श किया। इसके बाद पूरी टीम ने सभी चिकित्सा कर्मियों के साथ एक ग्रुपिंग भी कराई। इस मौके पर डीआइओ डा.एस.के.सिंह, डीएचओ बृजेश सिंह,डा0 सोनी आहूजा, रामबरन बीपीएम आदित्य गुप्ता बीसीपीएम रामप्रताप सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *