चेयरमैन बेबी अबरार ने रामलीला मंचन का फीता काटकर किया शुभारंभ

Share

भदोही। व्यापार मंडल आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा घोसिया के रामलीला का बुधवार को प्रारंभ हो गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी एबरार ने फीता काटकर रामलीला के मंचन का शुभारंभ कराया। पहले दिन लीला को देखने के लिए काफी संख्या में लीला प्रेमी मौजूद रहें। लीला को देख सभी भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर रामलीला को प्रारंभ कराने के लिए पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी एबरार का व्यापार मंडल आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात फीता काटकर उन्होंने रामलीला प्रारंभ कराया। चेयरमैन बेबी एबरार ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों के प्रचार-प्रसार का कोई बेहतरीन माध्यम रामलीला से अच्छा नहीं है। आजकल के बच्चे अंग्रेजी के ज्ञान के पीछे अधिक भाग रहे हैं। हालांकि वह भी बहुत जरूरी है। लेकिन उनमें अपने धर्म के प्रति भी ज्ञान होना भी जरूरी है। रामलीला एक ऐसा मंच है जिससे बच्चों को रामायण का ज्ञान प्राप्त होता है। जो सनातन धर्म को मानने वालों के लिए एक पवित्र ग्रंथ है। मुख्य अतिथि ने सभी को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी। पूजा-अर्चना व आरती के बाद लीला प्रारंभ हुआ। पहले दिन नारद मोह आदि प्रसंग का मंचन किया गया। लीला को देखने के लिए काफी संख्या में लीला प्रेमी मौजूद रहें।
इस मौके पर कुंदन बरनवाल, सुरेश बरनवाल, रजत बरनवाल, रविंद्र बरनवाल, सुनील यादव, जटा यादव, दयाशंकर गौतम, सुरेंद्र कुमार, राम गोविंद, शिवप्रकाश गुप्ता, रूपेश बरनवाल, मंटू बरनवाल, कृष्णा, सोनी बरनवाल, एस बरनवाल, कमरुद्दीन, जावेद, तबरेज मुनीर, जावेद, तौफीक, आरिफ सिद्दीकी, हबीब, विराट मिश्र, लायक अली, मेहताब, बबलू, ताज, सनी, समद अली, साहिल खां, जिमी, अली सैफ, अली, प्रह्लाद जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *