भदोही। शबे बरआत पर्व के दृष्टिगत नगर पंचायत क्षेत्र घोसियां के तमाम मजारात, मस्जिदों व कब्रिस्तानों सहित पूरे घोसियां में साफ-सफाई से लेकर चुने का छिड़काव कर तथा उन तमाम रास्तों को प्रकाश व्यवस्था लाजवाब कर जगमगाने का काम किया गया था। चेयरमैन बेबी एबरार द्वारा पर्व से पहले कार्यालय के सम्बंधित को निर्देशित कर दिया गया था कि घोसियां नगर पंचायत क्षेत्र में जितने भी औलिया-ए-कराम के मजारे पाक और उनके रास्ते है सभी रास्तों को साफ-सफाई कर चुने का छिड़काव किया जाना है तथा प्रकाश व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए वहीं पेयजल की भी कोई कमी नही होनी चाहिए। चेयरमैन ने उन तमाम मसाजिद, मजार, कब्रिस्तान के आस-पास अलाव की पूरी तरह से व्यवस्था कर जायरीनों को सुविधा देना अनिवार्य किया था। चेयरमैन बेबी एबरार के फरमान के मुताबिक कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी एक दिन पहले से उन तमाम धार्मिक स्थलों, कब्रिस्तानों व मजारों को हर सुविधा प्रदान की गई। शबे-ए-बरआत पर्व की रात अकीदतमंद जब घोसियां कि सड़कों पर निकले तो दूधिया रौशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा रहा था, हर मस्जिद, मजार व कब्रिस्तान के रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। साफ-सफाई की लाजवाब व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह कार्यालय द्वारा पानी का टैंकर लगवा दी गई थी ताकि जायरीन वजू कर सकें और अपनी प्यास भी बुझा सकें। हर मस्जिद, मजार व कब्रिस्तानों के इर्द-गिर्द अलाव की व्यवस्था की गई थी ताकि सर्द हवा से जायरीनों को बचाया जा सके। इस व्यवस्था को देख अकीदतमंद व जायरीन चेयरमैन बेबी एबरार की भूरी-भूरी प्रशंसा की तो वहीं उनके अच्छे कार्यकाल व उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर औलिया-ए-कराम के मजारे पाक तथा बारगाहे परवरदिगार में दुआ की।