सम्भल चंदौसी में नाबालिग बाइक चालकों के चालान 

Share

सम्भल।  पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल के दिशा निर्देशन में बहजोई, चंदौसी तथा सम्भल में यातायात पुलिस द्वारा  चेकिंग अभियान चलाया गया नाबालिक बच्चों द्वारा वाहनों को अनाधिकृत  रूप से चलाये जाने पर 10 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए। 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों पर सीज तथा चालान की कार्रवाई की जाएगी तथा वाहन मालिक एवं अभिभावकों के विरुद्ध भी विधिक करवाई अमल मे लाई जायेगी। इसी क्रम में चन्दौसी में स्कूल वाहनों को भी चेक किया गया और वाहन चालकों को बताया गया कि सभी वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए और बच्चों को भी सीट बेल्ट लगाकर आगे बाली सीट पर बैठाये , कोई भी बच्चा स्कूली वाहन से अपना कोई अंग बाहर ना निकाले और गाड़ी से बाहर ना खड़ा हो। स्कूल प्रवन्धक / प्रधानाचार्य स्कूली वाहन अधिनियम की शर्तों को पूर्ण करने वाले वाहनों को ही स्कूल के लिए अधिकृत करें। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें अतः सभी अभिभावकों से जनपद  संभल पुलिस  यह अपील करती है कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को ना दें  ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही व्यक्ति वाहन चलाएं  तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ,वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं ईयर फोन का प्रयोग ना करें स्पीड एंड स्टंट ड्राइविंग ना करें निर्धारित गति में अपने वाहन चलाएं अपने वाहनों को रोड पर ना खड़ा करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *